नयायार्ड (New yard) पहुंचा कोरोना का वायरस

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। कोरोना का वायरस (corona virus) अब नयायार्ड पहुंच गया है। यहां के दो लोगों की रिपोर्ट (Report) आज पॉजिटिव (Positive) आयी है। इसके अलावा आज नाला मोहल्ला (Nala mohalla) से दो तथा एलकेजी कालोनी (L.K.G Colony) से एक और पॉजिटिव मिला है।
सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) के अनुसार आज पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसमें नयायार्ड से दो, नाला मोहल्ला से दो और एलकेजी कालोनी से एक मरीज है। उन्होंने बताया कि आज 23 सेंपल और लिये गये हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!