14 केन्द्रों पर कोवेक्सीन, 211 पर लगेगी कोविशिल्ड

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले में कोविड19 टीकाकर महाअभियान के तहत 7 दिसम्बर मंगलवार को जिले में 225 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 14 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 211 केन्द्रों पर कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे। साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन जिन केन्द्रों मे लगाई जायेगी उनमे होशंगाबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडी, शा प्राथमिक शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी,बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी बनखेड़ी, पिपरिया ब्‍लॉक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया,सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सौहागपुर, मंगल भवन , सोहागपुर, पीएचसी शौभापुर,सिवनीमालवा के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, पीपलगोटा,सामरधा, पलासी गीतखेड़ा में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे। कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, एन सी डी होशंगाबाद, एस एन जी स्कूल होशंगाबाद हाउसिंग बोर्ड आफिस होशंगाबाद, प्रायमरी स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, एन सी डी होशंगाबाद, एस एन जी स्कूल होशंगाबाद, प्रायमरी स्कूल फेफरताल, प्रायमरी स्कूल रेवागंज, मोबाइल टीम, मोबाइल टीम ,मंगलभवन बालागंज होशंगाबाद, शा प्रा शाला बालागंज, शा प्रा शाला आदमगढ, पुलिस लाईन अस्पताल, तहसील कार्यालय होशंगाबाद, प्रायमरी स्कूल हरयाली चौक होशंगबाद,एनएमबी कांलेज होशंगाबाद, लोकसेवा केन्द्र होशंगबाद, वार्ड 21/5 आरा मसीन के पास राधा की आंगनबाडी होशंगाबाद, वार्ड 25/3 एस बी आई के पास होशंगाबाद, वार्ड 26/3 भारती की आंगनबाडी एनसीसी के पास होशंगबाद,वार्ड 7 शाहना बानो आंगनबाडी के पास होशंगाबाद, वार्ड 16/1 विश्वकर्मा मंदिर के पास होशंगाबाद में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेालरिया,मेहराघाट होरयिापीपर, बुधवाडा, आगराकला, घानावड,वाद्राभान,निमसाडिया,मिसरोद,खरखेड़ी,खेड़ीअहीर,पर्रादेह,हासलपुर,तालनगरी,मोहारी, रैसलपुर,पानवर्री ,चिल्लई़, रूपापुर,मोबाइल टीम 1 नानपा कूल्हडा कजलाश,मोबाईल टीम 2 टुगारिया़ पतर्लइ पलासी देशमेोहनी मोबाईल टीम 3 साकेत़ बीसारोडा़ बाईखेडी में टीकाकरण किया जायेगा।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन बाबई,मनवाड़ा, आंचलखेड़ा ,पीलीकरार, बीकोर, शुक्करवाड़ा कला ,सागाखेड़ा कला ,भटवाड़ा, बागरा तवा, कोडरवाड़ा, खिड़िया, बज्जरवाड़ा, नसीराबाद, चीचली ,जावली, बोरी, झालौन, गुजरवाड़ा ,सिरवाड़,कासखेड़ा ,सांगाखेड़ा खुर्द, मोबाईल टीम 01 एवं मोबाईल टीम 02 द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस वंदना होल रेल्वे इटारसी,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मौहल्ला एवं मोबाइल टीम द्वारा इटारसी में टीकाकरण किया जायेगा। सुखतवा ब्लांक के अंतर्गत ओझापुरा,सहेली ,मोरपानी,केसला,तालपुरा,चिचवानी,पिपरिया खुर्द,भातना,गौचीतरोंदा,जुझारपुर,मांदीखोह चिपापुरा ;जमानीद्ध, धाई सोठिया,सोमलवाडा,नागपुर कला,पांडरी,जमाई कला, डांण्डीवाडा,काला आखार, नया जामुनडोल,कासदा खुर्द,रतिबंदर,सोनतलाई, तवानगर,पिपरिया कला ,बिछुआ में टीकाकरण किया जायेगा।
बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी बनखेड़ी, उमरधा में 2 केन्द्र, वाचावानी, कामती,जुन्हैटा, महुँआखेडा, दहलवाडाकलां,नयागांव,बिछुआ,डंगरहाई,चांदौन,राजथरी,माल्हनवाडा,भैरोपुर,मनकवाडा,समनापुर,पुरैनारंधीर,मलकजरा,अन्हाई,पठा, मोबाईल टीम 01, मोबाईल टीम 02, मोबाईल टीम 03, मोबाईल टीम 04, मोबाईल टीम 05 बनखेडी द्वारा टीकाकरण किया जायेगा।
पिपरिया ब्लांक के अंतर्गत पुनौर,पिपरियाकला, खैरीकला ,बीजनवाड़ा,सिंगानामा, विन्डाखेड़ा, हथवांस,सिरपन, सांडिया,सेमरीतला,रिछैड़ा, तरौनकला,सेमरीकिशोर, लांझी, राईखेड़ी, डाबका मोहारीकला हथनीखापा , मोबाइल टीम 1 चाकर मटकुली मोहगांव, मोबाइल टीम 2सिवनी सहलवाडा ,मोबाइल टीम 3 कांठी खैरा सुरैलाकिशोर, मोबाइल टीम उमरिया कुम्हावड़ बनवारी मोबाइल टीम ,आरएनए स्कूल पिपरिया,गांधी शाला पिपरिया, सुभाष चैाक परिया,सीएचसी पिपरिया, पचमढ़ी में टीकाकरण किया जायेगा।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगलभवन सोहागपुर ,सीएचसी सोहागपुर, प्राथ शाला रघुवंशीपुरा सोहागपुर,तिलक वार्ड सोहागपुर; आ बा केन्द्र, पीएचसी शोभापुर एवं सेमरीहरचंद ,अजनेरी, खापा खडपावड,कामती,बांसखापा, गूजरखेडी, मोकलवाडी, बारंगी, बोरनागूजर मिठठाबोरना, खाडादेवरी, जमुनिया,सौसारखेडा,रामनगर,भानपुर,कोहानी, चांदीखेडी, भिलाडिया,भौखेडीकला, आमदेही, मोबाईल टीम उप स्वा केन्द्र नयाखेडा के सभी ग्राम में टीकाकरण किया जायेगा।
सिवनी मालवा ब्लॉक के अंतर्गत नवलगांव,झकलाय,नंदरवाडा नाहरकोलाकला,गाजनपुर,नर्री, अमलाडा कला, रूपादेह, गुराडिया जाट, बावरी, कोठरा, उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा,नेहरू स्कूल बानापुरुा,शिवपुर,भिलाडियाकला,जीरावेर, कामठा, पीपलगोटा ,सामरधा, दतवासा, बासनिया कला, पिपलिया कला, हिरनखेडा,झाडवीडा ,लोधडी, भीलटदेव, खपरिया, मोरघाट, विसौनी कलां,अर्चनागांव,बावडिया भाऊ, सोताचीकली, बीजमानी , कोटलाखेडी,सतवासा, दमाडिया,कोलगांव, चैातलाय, पलासी गीतखेडा,घाना, मोबाईल टीम 01,मोबाईल टीम 02, मोबाईल टीम 03, मोबाईल टीम 04, मोबाईल टीम 05 द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं।
प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

सोमवार को 14040 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार 6 दिसंबर को 207 केन्द्रों पर 14040 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन हुआ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 1419, बाबई में 2078, इटारसी में 304, पिपरिया में 1866, सोहागपुर में 1923, बनखेड़ी में 2585, डोलरिया 1014, सुखतवा में 934 और सिवनीमालवा में 1917 इस प्रकार कुल 14040 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया। जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!