इटारसी। प्रवर महामंडलेश्वर सद्गुरु तारण स्वामी जयंती महोत्सव 10 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 08.30 बजे झंडा वंदन के बाद जिनवाणी शोभायात्रा प्रमुख मार्ग से निकाली जावेगी। शोभायात्रा से आने के पश्चात श्री मंदिर विधि, भजन एवं प्रभावना वितरण का आयोजन रखा गया है। सामाजिक संगठन ने सभी से यह अनुरोध किया है कि मास्क पहनकर ही आएं व कोविड प्रोटोकोल का पालन करें।