कोविड-19 : बांद्राभान मेला (Bandrabhan Mela) स्थगित

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आगामी 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक तवा एवं नर्मदा नदी के संगम स्थल बांद्राभान पर आयोजित होने वाले मेले को कोविड-19 (COVID 19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्थगित किया गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपील की है कि श्रद्धालुजन इस दौरान संगम स्थल पर स्नान करने हेतु न आए। सीईओ श्री सरियाम ने एसडीएम होशंगाबाद को निर्देशित किया है कि बांद्राभान (Bandrabhan Mela) के कार्तिक पूर्णिमा स्नान 30 नवम्बर पर रोक होने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!