जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शनिवार 13 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination campaign) के दूसरे चरण के तहत जिले में 12 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के अन्तर्गत ट्रामा सेन्टर एवं एनसीड़ी परिसर सेन्ट जोसेफ हॉस्पिटल एवं एसपीएम मिल हॉस्पिटल होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा, शा0 डीएसपीएम चिकित्सालय इटारसी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटारसी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात:9.00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। प्रत्यके संस्थाओं में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग,गृह विभाग एवं शहरी आवास विभाग के चिन्हित हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये गई। जिन संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण किया गया उनमें आज होशंगाबाद में-182,बनखेड़ी-36, पिपरिया-55, सौहागपुर-36 बाबई-35, सिवनीमालवा-55, सुखतवा -5, ईटारसी-69 इस प्रकार आज जिले में कुल 473 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गईं। जिले में दूसरे चरण में आज दिनांक तक 4075 फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड़ -19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए जाने के पश्चात किसी भी हितग्राही द्वारा प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नही की गई। वैक्सीन लगाये जाने एवं लगने के पश्चात जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कोविड कन्ट्रोल एवं कमान्ड सेन्टर द्वारा टोल फी नं. 1075 के माध्यम से वैक्सीन लाभार्थियों को जानकारी एवं सुझाव दिए जा रहे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!