कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए मनोरंजन साधन

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए मनोरंजन साधन

होशंगाबाद। कोरोना वायरस(Corona virus) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो(Corona patients) को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा कोविड केयर सेंटर(Covid care center) में भर्ती मरीजो के मनोरंजन के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत कोविड केयर सेंटर व क्वारेंटाइन सेंटर पवारखेड़ा में भर्ती कोरोना संक्रमित व संदिग्ध कोराना मरीजो के मनोरंजन(Entertainment) के लिए मनोरंजक के साधन, कैरम बोर्ड(Carrom Board), शतरंज( Chess), कॉमिक्स(comics), पुस्तके(books) सहित अन्य मनोरंजन की सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। मरीजो को नियमित हल्दी दूध एवं आयुष काड़ा आदि का भी सेवन कराया जा रहा है। मरीजो हेतु काविड सेंटर में योग एवं प्रणायाम की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मरीजो हेतु गुणवत्तायुक्त भोजन एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!