27 नवम्बर को 228 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

13 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 215 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी

होशंगाबाद। जिले में कोविड19 टीकाकरण सेकण्ड डोज के महाअभियान के तहत 27 नवम्बर शनिवार को जिले में 228 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 13 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 215 केन्द्रों में कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे। साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन जिन केन्द्रों मे लगाई जायेगी।

उनमे होशंगाबाद यूपीएचसी मालाखेडी, शा प्रा शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाॅधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी,
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी बनखेड़ी,
पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया, सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सौहागपुर, मंगल भवन सोहागपुर, पीएचसी शौभापुर,सिवनीमालवा के अंतर्गत शादीहाल वार्ड 4 सिवनीमालवा, कन्या शाला सिवनीमालवा, पलासी, आमाकटारा, बारासेल में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे।

जिन केन्द्रो में कोवीशील्ड लगाये जायेगे कोवीशील्ड लगाये जायेगे उनमे होंशंगाबाद नगर के अंतर्गत यूपीएचसी मालाखेडी, यूपीएचसी ग्वालटोली, एन सी डी होशंगाबाद, एस एन जी स्कूल होशंगाबाद, हाउसिंग बोर्ड होशंगाबाद, प्रताप नगर रसूलिया, प्राथमिक शाला फेफरताल , पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र रसूलिया होशंगाबाद , प्रा शाला बालागंज ,प्रा शाला रेवागंज, मोबाइल टीम 1 एवं मोबाइल टीम 2, पुलिस लाईन अस्पताल होशंगागाद , प्रा शाला हरियाली बाजार, शास प्राथ शाला आदमगढ होशंगाबाद, नगरपालिका कार्यालय,सेन्ट जोसफ अस्पाताल,वार्ड 24/2 दुर्गा मंदिर के पास ममता राय, वार्ड 13/1 चैधरी काम्पाउड वंदना राजौरिया,वार्ड 28/2 सुन्दरम् बेकरी के पास ब्रजवाला आचार्य,वार्ड 32/1 सरिता यादव घुडा पटी के पास,वार्ड 33/4 अनिता बामने संतोषी माता मंदिर के आगे, मोबाइल टीम 3 द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!