होशंगाबाद। जिले में आज 108 मरीजों को कोविड वैक्सीनेशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया है कि 28 अप्रैल बुधवार को जिले के 15 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों एवं छूटे हुए हेल्थ केयर (Health Care) व फ्रंट लाइन वर्करों (Front line worker) का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित एनसीडी कक्ष, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली एवं मालाखेड़ी, बाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, केसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी इटारसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, पचमढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, ब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद एवं शोभापुर तथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा शामिल हैं। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। आज 27 अप्रैल मंगलवार को 108 नागरिकों को जिला अस्पताल होशंगाबाद में कोविड टीका लगे जिनमें 103 टीके 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को एवं 05 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका पूर्णत: सुरक्षित है, बिना किसी भय के टीकाकरण करवाये ।
70 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना को हराया
जिले के कोरोना संक्रमित मरीज अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं आत्मबल से कोरोना को परास्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सोहागपुर निवासी लक्ष्मण सिंह पूर्विया अपनी जिजीविषा से कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। गत दिवस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया। खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सोहागपुर रेखा सिंह गौर ने बताया कि लक्ष्मण को जब कोरोना पॉजिटिव होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था तब उनकी हालत बहुत चिंताजनक थी, किन्तु बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं लक्ष्मण की जिजीविषा से वे शीघ्र स्वस्थ हो पाए। यह एक बड़ी सफलता है। बीएमओ सोहागपुर ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने पर अभी तक 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।