भीड़ जमा कर किया लॉकडाउन का उल्लंघन, दो पर केस दर्ज

भीड़ जमा कर किया लॉकडाउन का उल्लंघन, दो पर केस दर्ज

दुकान की आधी शटर खोल बेच रहा था सामान

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। पुलिस ने लॉकडाउन एवं जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई विक्रम रजक (TI Vikram Rajak) ने बताया शुक्रवार की रात्रि 8 बजे चौकी सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर के क्षेत्राधिकार में लखन पिता राजेश शर्मा उम्र 29 वर्ष , ग्राम जमुनिया अपने घर के सामने 20-25 लोगो को एकत्र कर बिना अनुमति के बैठक कर रहे थे। सेमरी चौकी पुलिस स्टाफ के द्वारा पूछे जाने पर आरोपी लखन शर्मा उक्त अनावश्यक भीड़ जमाव का स्पष्ट कारण नही बता पाए। आरोपी लखन शर्मा के द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्र कर लॉक डाउन का उल्लघंन करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध थाना सोहागपुर में धारा 188,269,270 भादवि ,51 ब आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

दुकान की आधी शटर खोल बेच रहा था सामान
वहीं शनिवार को शोभापुर में भटगांव रोड पर किराना दुकान संचालक अरविंद पिता केसरी सिंह ठाकुर निवासी भटगांव रोड शोभापुर के द्वारा भी अपनी किराना दुकान का शटर आधा खोलकर भीड़ एकत्र कर किराना सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में किराना दुकान संचालक अरविंद ठाकुर के विरुद्ध धारा 188,269,270 भादवि , आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 ब के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!