पचमढ़ी। नववर्ष की बेला में सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में नवरंग कार्यक्रमों का आयोजन कल गुरुवार को प्रारंभ हुआ जिसमें 72 घंटे नॉनस्टाप प्रस्तुति होना थी, आज होने वाले कार्यक्रम जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिये हैं।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी के निधन के कारण ये कार्यक्रम स्थगित किये हैं, हालांकि जिला प्रशासन ने इसके पीछे कोई वजह नहीं दी है।
जन संपर्क कार्यालय से दी गई एक छोटी सी सूचना में सिर्फ इतना कहा गया है कि पचमढ़ी नवरंग के तहत हाट बाजार पचमढ़ी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये गये हैं।