इटारसी। रेलवे (Railway) द्वारा दुर्गापूजा (Durga Puja), दीपावली (Diwali) एवं छठ पर्व (Chhath Parv) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर (Dadar-Ballia-Dadar) के मध्य चलाई जा रही त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Special Train) के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो हरदा (Harda), इटारसी ( Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati) एवं बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
दादर से बलिया के मध्य 31 अक्टूबर 2022 तक चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 30 नवंबर 2022 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर 2022 तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुंचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 02.35 बजे प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति, 06.45 बजे बीना, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।
बलिया से दादर के मध्य 02 नवंबर 2022 तक चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 02 दिसंबर 2022 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 दिसंबर 2022 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना, 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, 16.18 बजे हरदा और तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।