इटारसी। आज शुक्रवार को एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन(FMCG Distributors Association) एवं किराना व्यापार महासंघ (Grocery trade federation) ने बाजार में मास्क वितरण किया। बड़े मंदिर से मास्क वितरण प्रारंभ करके सब्जी मंडी, भारत टाकीज रोड, कपड़ा बाजार, जवाहर बाजार, पटवा लाइन आदि क्षेत्रों में दो हजार मास्क एवं 200 सेनेटाइजर का वितरण किया। अभियान का समापन जयस्तंभ चौक पर किया जहां एसडीएम एमएस रघुवंशी को 3000 मास्क सौंपे गये। इस दौरान एसडीएम श्री रघुवंशी ने व्यापारियों के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर गोविंद बांगड़, प्रमेश जैन, संजय जैन, पंकज राठौर, नवनीत कोहली, जयप्रकाश अग्रवाल, संजय जैन (दाल मिल), विपिन चांडक, गोपाल लाटा, मुकेश अग्रवाल, नीलेश चन्द्रवंशी, अमित अग्रवाल, सीमांत गुप्ता, संदेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पंकज जैन उपस्थित रहे।