नर्मदापुरम। थाना देहात पुलिस टीम (Police Team) को 30 पेटी देशी अवैध शराब पकडऩे में सफलता मिली है। कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी।
रात में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की अल्टो कार अवैध शराब लेकर तवा पुल (Tawa Bridge) तरफ से पांजरा होते हुये इटारसी (Itarsi) तरफ जाने वाली है। सूचना तस्दीक पर देहात थाना पुलिस ने ग्राम पांजरा के पेट्रोल पम्प (Petrol Pump) के पास उक्त कार को पकडऩे हेतु घेराबंदी की। रात करीब 2 बजे मुखबिर की निशादेही में एक कार ग्राम पांजरा तरफ से इटारसी तरफ जाते हुये दिखने पर उक्त कार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक पुलिस वाहन देख कर अपना वाहन तेज गति से चलाने लगा। तब उक्त कार क्रमांक एमपी 05 सीए 0437 को पांजरा नहर के पास मोड़ पर घेराबंदी कर रोका। कार में से एक व्यक्ति ड्रायवर वाली सीट से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के तरफ भाग गया।
गाड़ी के आगे की बगल वाली सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने भी भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम राजेश सराठे (Rajesh Sarathe) पिता रामेश्वर सराठे (Rameshwar Sarathe) उम्र 27 साल निवासी जैन मंदिर लाईन शनिचर बाबई ( Babai) है। अल्टो कार को चेक करने पर उसकी पीछे वाली सीट पर काले कंबल से ढकी हुई कुल 30 पेटी देशी प्लेन शराब रखी हुई पायी गई। जिसका कोई लायसेंस नहीं मिला। गाड़ी छोड़ कर भागे दूसरे व्यक्ति ड्रायवर का नाम मोनू वर्मा निवासी बाबई है।
अवैध देशी मदिरा प्लेन की 30 पेटी में 1500 पाव कुल मात्रा 270 लीटर कीमती 1.05000 रूपये की शराब जब्त की गई तथा आरोपी राजेश सराठे पिता रामेश्वर सराठे उम्र 27 निवासी निवासी जैन मंदिर लाईन शनिचर माखन नगर को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध थाना देहात में आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी राजेश सराठे से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय से समक्ष पेश किया जायेगा।
उक्त अवैध शराब पकडने में थाना प्रभारी संजय चौकसे एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक अजय रघवंशी, संजय यादव, आरक्षक सेवक, जितेन्द्र, नर्मदाप्रसाद, शुभम राय, अजमेश चंद्रौल, गणेश कुमरे, राजेश नागवेल अहम भूमिका रही।