भोपाल। समस्त मेडिकल लैब टेक एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र का प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से भोपाल में उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की।
इस दौरान प्रदेश के समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की वेतन पे ग्रेड 4200 करने, प्रमोशन चैनल, पद नाम परिवर्तन, पदों को बढ़ाने, संविदा का नियमित में समायोजन, नए नियुक्त लैब टेक्नीशियनों को 100 प्रतिशत वेतन देने, कोविड लैब टेक्नीशियनों को नियमित पद में प्राथमिकता आदि प्रमुख मांगों सहित 15 सूत्री मांग पत्र दिया एवं लैब टैक्नीशियन की लंबित व वर्तमान नई मांगों को पूर्ण कराने का निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी, मुकेश निरंजन, राममनोरथ यादव, रुक्मणि आदि उपस्थित रहे।