वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे विधायक डॉ शर्मा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने सुबह 9 बजे, ग्राम सोनासावरी, शासकीय गर्ल्स स्कूल व पुरानी इटारसी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर एसडीएम एमएस रघुंवशी (SDM MS Raghunashi) को टोकन व्यवस्था करने व नागरिकों के बैठने, पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नर्सिंग स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा करते हुए निरक्षण किया। इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे, राकेश जाधव, गोविंद मेहतो भी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!