मैदानी पत्रकारों को भी वैक्सीन लगाने की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण में जहां सरकारी कर्मचारियों को वेक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है, वहीं दूसरी ओर अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार पत्र के माध्यम से खबर घर-घर तक पहुंचाने वाले 45 से कम उम्र के पत्रकारों का भी वैक्सीनेशन अनिवार्य है। कलेक्टर धनंजय सिंह से रेवांचल पत्रकार संघ मध्यप्रदेश (Revanchal Journalists Association Madhya Pradesh) के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार विनय मालवीय (Founder President Journalist Vinay Malviya) करते हुए कहा कि जिले में कार्यरत ऐसे नौजवान पत्रकारों को भी कोविड-19 का टीका लगवाने की पहल करें। मालवीय ने होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह से मांग की है जिले भर में ऐसे पत्रकार जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है और समाचार के संकलन को लेकर उन्हें भी अस्पतालों सहित अन्य कोविड-19 जैसे इलाकों में पहुंचना पड़ रहा है, जबकि पत्रकारों को शासन के द्वारा किसी प्रकार से कोई सहायता मुहैया नहीं कराई जाती है। इस बात को लेकर आज बैठक में यह तय किया कि कलेक्टर के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि ऐसे पत्रकार जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है कृपया उनकी सूची तैयार कर अलग से उनका वैक्सीनेशन कराया जाए जिससे कम उम्र के पत्रकार पूरी निर्भीकता के साथ समाचार के संकलन का कार्य कर सकें। इटारसी सहित होशंगाबाद जिले में ऐसे 45 वर्ष की आयु से कम पत्रकारों की संख्या बहुत अधिक है, जिसको देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह संज्ञान लेकर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नवयुवक पत्रकारों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!