इटारसी। नागरिकों की सुविधा के लिए अब उप सेवा केन्द्र शहर के बीच बाजार क्षेत्र में खुलेगा। इसके लिए वाचनालय से अच्छी जगह कोई नहीं। यहीं उप लोक सेवा केन्द्र (Deputy Public Service Center) खोलने का निर्णय लिया है और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) कल 18 अगस्त को सुबह 11:30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे।
उप लोक सेवा केन्द्र के रूप में जनता को विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा द्वारा एक और सौगात दी जा रही है, जिससे तहसील कार्यालय तक जाने से निजात मिलेगी और लोगों के जरूरी काम यहीं संपन्न हो सकेंगे। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित गांधी वाचनालय (Gandhi Reading Room) के समीप उप सेवा केन्द्र शुक्रवार 18 अगस्त से काम करना प्रारंभ कर देगा।