समस्याओं को हल कराने की डिप्टी स्टेशन मास्टर्स ने चर्चा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। उपस्टेशन अधीक्षक कार्यालय (Substation Superintendent Office) में हुई मासिक बैठक में स्टेशन मास्टर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनको हल कराने के विषय पर सबने अपने विचार रखे। इसके साथ ही संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
माह नवंबर की बैठक में मंडल अध्यक्ष दिवाकर, मंडल सचिव रामेश्वर सिंह, डीडी उमरिया, विनोद चौधरी, आरके जैसवाल, शिवप्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, प्रसाद चांदोरकर, प्रदीप उकंडे, चंद्रशेखर, निधि एवं आरके सोनी उपस्थित हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। नवंबर माह में इटारसी शाखा की जूम मीटिंग भी प्रस्तावित की गई जिसमें स्टेशन मास्टरों से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!