इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गये। आज के मैचों में 15 गोल हुए। तीनों मैच बेहद रोमांचक रहे और टीमों ने तेज हॉकी खेली।
इन मैचों में इटारसी-बी, डीएचए इटारसी और अमरावती ने अपने मैच जीते। आज आये अतिथियों का स्वागत डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, जयराज सिंह भानू सहित अन्य सदस्यों ने किया।
आज के मैच
- आज प्रतियोगिता का पहला मैच इटारसी बी और डीएचए बैतूल के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने मैच के शुरुआत से लगातार हमले किये, लेकिन पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दूसरे क्वार्टर में टीम के मोहम्मद गाजी के चार गोल की बदौलत इटारसी ने बैतूल को 4-3 के अंतर से हराया। मोहम्मद गाजी ने प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक लगायी। बैतूल ने एक गोल पेनाल्टी कॉर्नर में किया और शेष दो मैदानी गोल किये।
- दूसरा मैच गाजीपुर उत्तरप्रदेश और अमरावती महाराष्ट्र के मध्य खेला गया। अमरावती के मोहम्मद उजेर ने पहला मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिलायी। तीसरे क्वार्टर में अमरावती के कुलदीप ने शॉर्ट कॉर्नर में दूसरा और तीसरा गोल मोहम्मद उजेर ने कर बढ़त 3-0 कर ली। गाजीपुर ने एक गोल करके अंतर को 3-1 किया, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
- तीसरा मैच डीएचए इटारसी और डीएचए टीकमगढ़ के मध्य खेला गया। पहला गोल टीकमगढ़ की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर में किया गया। मध्यांतर तक यह बढ़त बरकरार रही। मध्यांतर के बाद इटारसी की टीम ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए पहले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। एक गोल संजू ने किया। शॉन गिडियन ने लगातार दो गोल करके बढ़त 4-1 कर ली। इटारसी ने यह मैच जीत लिया।
- हैरी परिवार ने इटारसी के सभी खिलाडिय़ों को जर्सी भेंट की है। इनके अलावा एलकेजी के डायरेक्टर निपुण गोठी, व्यापारी सत्यम अग्रवाल, अश्विनी वर्मा, विजयंत जैन, वैभव अग्रवाल, आशीष शर्मा, मीतेश चेलानी, अशोक मालवीय, अभिषेक कनौजिया, प्रकाश केवट, संजीव हूरा, कैलाश रैकवार, कमल सोनी, जयदीप प्रजापति, आशीष मालवीय, अनिल गेलानी, नितिन व्यास, गोपाल शर्मा, शुभम् ठाकुर, शुभम् मैना, शिवम् पटैल ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।