इटारसी। मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 7 एवं 8 जून को इटारसी में होगी। आज रविवार को जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर (पुरुष व महिला) पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारियों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये।
प्रतियोगिता में करीब 250 खिलाड़ी एवं 50 रेफरी व ऑफिशिएलों की आने की संभावना है। जिनके ठहरने एवं नाश्ता, लंच एवं डिनर की दो दिन की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। आयोजन को सफल बनाने हेतु ऑडिटोरियम में लाइट एवं साउंड की व्यवस्था एवं खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण मैडल, ट्रॉफी एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किया जाना है।
इसके लिए राशि एकत्र करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। एसोसिएशन के सचिव जगदीश जुनानिया ने शहर के गणमान्य नागरिक व जिम संचालकों से अनुरोध किया है कि आए हुए मेजबान टीम का स्वागत एवं उन्हें अच्छी सुविधायें उपलब्ध कर, प्रतियोगिता को सफल बनाएं।