इटारसी। सरदार पटेल की जयंती मनाने कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन सुदामा मैरिज गार्डन पुरानी इटारसी में किया गया। बैठक में 31 अक्टूबर 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वाहन रैली और अन्य आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में वक्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए आज से ही तैयारी करने की बात की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंचल पटेल, युवा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी, नगर अध्यक्ष नटवर पटेल, युवा नगर अध्यक्ष हर्षल गालर, एवं वरिष्ठ सामाजिक जमना महतो, बारेलाल पटेल, मुन्नालाल महतो, रमेशचंद्र चौधरी, शिव नारायण चौधरी, रिखीराम वर्मा, शिवकिशोर रावत, राजेंद्र बड़कुर, लखन लाल महाला, सुरेश चिमानिया, विजय बाबू चौधरी, पंकज चौरे, मनोज बड़कुर, नीलेश चौधरी, मयंक महतो, गोविंद मेहतो, मयंक चौरे, मोहित रावत सहित अन्य सामाजिक जन उपस्थित हुए।