नर्मदापुरम। नगरीय क्षेत्र की अनाधिकृत कालोनियों के ले-आउट पश्चात भवन अनुज्ञा हेतु पात्र कालोनियों का भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम आज शाम 4 बजे नगर पालिका कार्यालय के अमृता कक्ष में किया जाएगा।
नगर पालिका नर्मदापुरम की ओर से बताया है कि जहां अनाधिकृत कालोनियों का ले-आउट अनुमोदन होकर भवन अनुज्ञा की पात्रता हो गयी है, उक्त कालोनियों के लिए कार्यक्रम होना है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा जिसे नगर पालिका में लाइव दिखाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक डा. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव भी मौजूद रहेंगे। ऐसी कालोनियों के निवासियों से निवेदन किया है कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और अपनी कालोनी के विषय में जानकारी प्राप्त करें।