महादेव मेला (Mahadev Mela) 3 मार्च से 12 मार्च तक होगा आयोजित
होशंगाबाद। इस वर्ष महादेव मेला (Mahadev Mela) 3 मार्च से 12 मार्च 2021 तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। शनिवार 13 फरवरी को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (Jila Panchayat Ceo Manoj Sareyam) ने पचमढ़ी में मेला स्थलों का भ्रमण कर महादेव मेले की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (SDM Pipariya Nitin Tale) एसडीपीओ शिवेंदु जोशी (SDPO Shivendu Joshi), अधीक्षण यंत्री एम पी ई बी बी एस परिहार (Superintending Engineer MPEBS Parihar), जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur), डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर के एस चौहान (District Commandant RKS Chauhan), लोकसेवा प्रबन्धक आनंद झेरवार (Public service manager Anand Jherwar), सहायक संचालक एस टी आर संजीव शर्मा (Assistant Director STR Sanjeev Sharma), उप यंत्री लोकनिर्माण विभाग कैलाश घोर्घे, परियोजना अधिकारी अनूप खलकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
जिला पंचायत सीईओ ने बड़ा महादेव मंदिर, चोरागढ़ मंदिर, नादीयान घाट का भ्रमण किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की वे प्रमुख मंदिरों के पहुंच मार्गों के मरम्मत योग्य पॉइंट को चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य कराएं। उन्होंने मेला स्थल सहित सभी मंदिर मार्गो पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, बिजली व्यवस्था, मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ सरियाम ने स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग को मेला अवधि के दौरान विभिन्न प्वाइंटों पर चिकित्सा शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने महादेव मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो। महादेव मेले की तैयारियों के संबंध में संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी संस्थान में जिला पंचायत सीईओ सरियाम की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सीईओ सरियाम ने सभी अधिकारियों को महादेव मेले हेतु सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कोताही ना बरती जाए यह सुनिश्चित करें।