जिला पंचायत सदस्य ने दी जल सत्याग्रह की चेतावनी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। डोलरिया स्थित हथेड़ नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं और प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद करके समस्याओं को बढ़ाने का ही काम किया है, जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कई तो वार्ड 7 से जिला पंचायत सदस्य शिवा राजपूत (Zilla Panchayat Member Shiva Rajput) हथेड़ नदी में ही जल सत्याग्रह करेंगे।

यह चेतावनी आज तहसील डोलरिया के तहसीलदार (Tehsildar of Tehsil Dolaria) को दिये ज्ञापन में उन्होंने दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस पुल से यातायात बंद करके भूल गया है। जल्द ही इस पुल की मरम्मत या नया पुल निर्माण होना चाहिए। बीते 1 महीने से इस नदी से आवागमन बंद है। कोई वैकल्पिक मार्ग न होने से डोलरिया ग्राम पंचायत के किसानों की लगभग हजारों एकड़ जमीन जिस पर वह काश्तकारी करते हैं, देखरेख के अभाव में खराब हो रही है।

उन्होंने आज अपना विरोध तहसीलदार डोलरिया (Tehsildar Dolaria) को ज्ञापन के माध्यम से बता भी दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिवस के अंदर किसी वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन जलसत्याग्रह करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!