इटारसी। रेलवे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) में आरपीएफ (RPF) ने दो लोगों को प्लेटफार्म क्रमांक 6/7 से कोबरा व गोल्डन पीले रंग का धामन प्रजाति के सांपों के साथ पकड़ा है। यह यात्रियों से पैसे मांग रहे थे। इन लोगों को वन विभाग इटारसी को सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म 6/7 पर प्रधान आरक्षक मनोहर लाल (Chief Constable Manohar Lal), आरक्षक डेविड दीन (constable david deen) को ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति कोबरा व एक व्यक्ति गोल्डन पीले रंग का धामन प्रजाति का सांप हाथ में ले जाते हुए मिले जिसे आरपीएफ (RPF) पोस्ट लाकर पूछताछ की।
एक ने अपना नाम आकाश कुमार नाथ पिता मुन्ना नाथ उम्र 28 वर्ष निवासी पिपरिया और दूसरे ने मुकेश कुमार नाथ पिता स्वर्गीय सुरेश नाथ उम्र 24 वर्ष निवासी पोस्ट पिपरिया बताया।
उन्होंने अवैध रूप से सांपों को रखना स्वीकार किया। मामला वन विभाग (Forest Department) से संबंधित होने के कारण उक्त व्यक्तियों को मय 01 गोल्डन पीले रंग के दामन प्रजाति व 01 कोबरा सांप के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु इटारसी वन विभाग को उप निरीक्षक एमएस उइके को उप निरीक्षक पिंकी झारिया ने सुपुर्द किया।