समस्याओं को लेकर एसडीएम (SDM) को देंगे ज्ञापन
इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) की बैठक एवं दीवाली मिलन समारोह प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित किया। स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। तय किया कि स्कूल संचालकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपेंगे।
बैठक में स्कूल संचालकों ने आरटीई फीस (RTE Fees) प्रतिपूर्ति में हो रही देरी एवं दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी (City President Jafar Siddiqui) ने बताया कि कई स्कूलों की सत्र 2016-17, 2017-18 की राशि बकाया है जबकि 2018-19 की सभी स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि बकाया है। शासन द्वारा सत्र 2020-21 की प्रक्रिया को लचीला करते हुए सत्र समाप्त होते ही इस सत्र की राशि का भी भुगतान किया जाना चाहिए। सचिव नीलेश जैन (Secretary Nilesh Jain) ने कहा कि कोरोना काल में जब तक स्कूल का संचालन बंद है, बिजली बिल व संपत्ति कर माफ किया जाए। एसोसिएशन के सदस्य सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी (Member Satyendra Pal Singh Jaggi) ने स्कूल संचालकों से अनुरोध किया कि वह बिना टीसी के किसी भी विद्यार्थी का एडमीशन न दें। जिला शिक्षा अधिकारी से भी अनुरोध किया कि पालकों को भी फीस जमा करने शासकीय आदेश जारी किया जाए। नटवर पटैल ने कहा कि सभी स्कूलों में ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही, बदले में स्कूल के सभी स्टाफ को भी वेतन दिया जा रहा है, पालक फीस नहीं दे रहे हैं ऐसे में आरटीई से आने वाली फीस प्रतिपूर्ति ही स्कूल संचालकों के लिए एक बड़ा साधन होगी। अत: फीस प्रतिपूर्ति की राशि जल्द से जल्द देना चाहिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष आरके गौर, घनश्याम शर्मा, अशोक अवस्थी, लोकेन्द्र साहू, मंजू ठाकुर, दीपक दुगाया, चिंटू चौबे, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, मनोज चौरे सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन सदस्य उपस्थित थे।