बच्चों को वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए प्रेरित कर रहे हैं विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Rajesh Parashar)
इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केसला उत्कृष्ट स्कूल (Kesla School of Excellence) के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर कर रहे हैं। श्री पाराशर ने कहा कि ऑफलाईन (Offline) परीक्षाओं की तारीख तय हो चुकी है, ऐसे में कोविड (Kovid) से सुरक्षा के लिये वैक्सीन की दूसरी डोज (Dose) का समय पर लगवाना न केवल प्रशासन बल्कि बच्चे एवं उनके पालकों की भी जिम्मेदारी है।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम ताकू में किया। श्री पाराशर ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि जिन किशोरों को टीके की पहली डोज जनवरी के प्रथम सप्ताह में लगी थी, उनको 28 दिन का अंतराल हो चुका है। अब चूंकि अगले सप्ताह से ऑफलाईन वार्षिक परीक्षा आरंभ हो रही हैं, ऐसे में टीके के प्रति लापरवाही गंभीर स्थिति ला सकती है।
राजेश पाराशर ने संदेश दिया कि बच्चे को समय पर टीका लगे इसके लिये पालक स्वयं पहल करके टीका लगवाने उसके विद्यालय भेजना सनिश्चित करें। कार्यक्रम में एमएस नरवरिया (MS Narwaria) ने पोस्टर के माध्यम से टीके की दोनों डोज और उनके सही समय अंतराल का महत्व समझाया। हरीश चौैधरी (Harish Chaudhary) ने कार्यक्रम में सहयोग किया।