इटारसी। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत प्रदेश स्तरीय वृहद संगठन एवं बूथ विस्तारक कार्यक्रम में वार्ड 13, बूथ क्रमांक 182, न्यास कॉलोनी क्षेत्र का संगठन-ऐप द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारियों (डेटा) का ऑन स्पॉट डिजिटलाइजेशन (On Spot Digitization) कार्य शक्ति केंद्र के बूथ पर कार्यकर्ताओं के घर-घर एवं प्रतिष्ठानों पर पहुंच निरंतर कार्य किया जा रहा है।सत्यापन की इसी श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal) के निवास न्यास कालोनी पहुंच उन्हें बूथ समिति सदस्य एवं पन्ना प्रभारी नियुक्त किया।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी कैलाश रैकवार (Kailash Raikwar), शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारी ( संगठन एप संचालक ) मयूर मालवीय (Mayur Malviya), बूथ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौहान (Laxmi Narayan Chauhan), माधव सोनी (Madhav Soni) द्वारा कार्य किया जा रहा है।