चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर की लॉकडाउन की अपील

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर के एक जिम्मेदार, चिकित्सक डॉ.अचलेश्वर दयाल  Dr. Achleshwar Dayal ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Social media platform व्हाट्सएप Whatsapp पर एक अनुरोध कर पत्रकारों से कहा है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना Corona मरीजों की संख्या और अस्पतालों में व्यवस्था की कमी पर चिंता जतायी है। उन्होंने नगर में स्वप्रेरणा से लॉकडाउन करने की अपील भी की है।

Dr. Dayal

डॉ.अचलेश्वर दयाल  Dr. Achleshwar Dayal के इस विचार का समर्थन चिकित्सक डॉ.केएल जैसवानी Dr. KL Jaswani और डॉ. रविन्द्र गुप्ता Dr. Ravindra Gupta ने भी किया है। डॉ. दयाल ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे हालात में इटारसी शहर में कम से कम 1 सप्ताह का संपूर्ण लॉक डाउन Total Lockdown लागू किया जाए। उन्होंने लिखा है कि भोपाल में भी कोरोना मरीजों के लिए पलंग उपलब्ध नहीं हैै। यदि समय रहते इस बात पर सभी ने विचार नहीं किया तो स्थिति आने वाले समय में और गंभीर हो जाएगी। सभी लोगों को स्वप्रेरणा से लाक डाउन करना चाहिए, यह हमें कम्युनिटी स्प्रेड से बचा सकता है। सभी लोगों  को यदि उचित लगे तो इस बात पर विचार करना चाहिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!