इटारसी। महादलित परिसंघ Mahadalit Parisangh के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना State President Mukesh Chandra Maina के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले Municipality Officer Hemeshwari Patale से मुलाकात कर शनिवार को सफाई कर्मचारी Cleaners के निधन पर उनको कोरोना योद्धा मानते हुए उनके परिवार जनों को आर्थिक सहायता 50 लाख सरकार से और परिजन को अनुकंपा नियुक्ति Compassionate appointment की मांग की है। उन्होंने परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhanmantri Avas Yojna के तहत मकान बनाकर देने की मांग भी की है। संगठन के अध्यक्ष मैना ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी Nagarpalika Adhikari ने आश्वास दिया कि तत्काल इस पर कार्यवाही की जाएगी एवं पीडि़त परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। यह भी मांग की है कि कोरोना काल में जो भी स्वच्छता सैनिक कार्य कर रहे हैं उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाए। इस अवसर पर महादलित परिसंघ महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा मैना एवं जिलाध्यक्ष सुश्री याशिका अदवाल, शीला बडग़ूजर, रीना चौहान, ब्रजेश कटारे, विशाल बडग़ूजर आदि लोग मौजूद थे।