इटारसी। आगामी चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में रिमझिम वर्षा (drizzling rain) और फुहारों का मौसम रहेगा तो कई जिलों में अनेक स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा और उमस रहेगी।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार रीवा (Rewa), नर्मदापुरम (Narmadapuram) और इंदौर (Indore) संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन तथा देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होगी।
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी है।