इटारसी। डीजल लोको शेड (Diesel loco shed) में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अजय कुमार ताम्रकार (Senior Divisional Mechanical Engineer Ajay Kumar Tamarkar) के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को ई-ऑफिस (E-office) का प्रयोग करने का ऑनलाइन रिफ्रेशर प्रशिक्षण व संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए ई-आफिस का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह रिफ्रेशर कार्यक्रम संचालित किया गया। ई-आफिस के प्रयोग में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए भोपाल मंडल द्वारा डीजल लोको शेड इटारसी के 30 उपयोगकर्ताओं को व्हीपीएन कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके हैं, जिससे ई-आफिस को प्राइवेट नेटवर्क से विंडोज कंप्यूटर एवं एंड्राइड फोन पर भी प्रयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल पुरुषोत्तम मीणा द्वारा शेड के 40 पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें उक्त प्रणाली से नया जोड़ा गया।