आज 25 पॉजिटिव(Positive) मिले, 116 सैम्पल लिए
इटारसी। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों(Corona infected patients) की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।
शुक्रवार को 40 वर्षीय रेलकर्मी की कोविड वार्ड(Covid Ward) में मौत होने के बाद शनिवार को भी सिख समाज(Sikh samaj) के समाजसेवी चरणजीत सिंह बिंद्रा(Charan jeet bindra) का भोपाल के चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) में निधन हो गया।
76 वर्षीय बिंद्रा का अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में भोपाल स्थित भदभदा घाट पर किया गया। बीमार होने के बाद परिजनों ने 17 सितंबर को उनकी कोरोना जांच कराई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें 19 सितंबर को भोपाल रेफर किया गया था। 20 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई था। यहां वे वॉशरूम में गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। बिंद्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादार थे।
आज 25 पॉजिटिव मिले
116 सैम्पल लिए आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 25 पॉजिटिव(Positive) मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल(Civil hospital) में आज 116 सैंपल भी एकत्र किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के मालवीय गंज(Malaviya Ganj) से दो, गांधीनगर दो, पुरानी इटारसी 6, इंदिरा कॉलोनी एक, सूरजगंज एक, वेंकटेश नगर 2, पत्ती बाजार एक, सनखेड़ा नाका एक, सिंधी कॉलोनी 3, पीपल मोहल्ला एक, तिरुपति नगर 2, नयायार्ड एक, बजरंगपुरा और सातवीं लाइन से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।