इटारसी। मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम एवं नगरपालिका पेंशनर्स संघ की एक बैठक कर्मचारी भवन भोपाल में हुई जिसमें इटारसी रजक समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी लीलाधर मनवारे को सर्वानुमति से पेंशनर्स संघ का प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इस निर्वाचन पर रजक के समाज इटारसी के सभी पदाधिकारियों ने श्री मनवारे को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। बधाई देने वाले में अभिषेक कनोजिया, किशन मालवीय, रामदयाल बड़ोदिया, संतोष श्रीवास्तव, वीरेन्द्र बाथरी, लोकेश मालवीय, चंद्रशेखर भगोरिया, चंदन बाथरी, संजय मनवारे एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।