इटारसी। कल बुधवार, 5 जून को न्यास कालोनी उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी बैंक कालोनी फीडर की विद्युत सप्लाई दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक तीन घंटे बंद रहेगी। इस दौरान उपकेन्द्र से कोर्ट तक नवीन पोल और लाइन स्थापित होने एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
इस समय अवधि बैंक कालोनी, दशमेश कॉलोनी, हरसंगत कॉलोनी, जाटव मोहल्ला, तिरुपति नगर, काली मंदिर वाला एरिया, एलआईसी आफिस के पास वाला एरिया, एलकेजी मॉल वाले क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। बिजली विभाग के अनुसार कार्य के दौरान समय को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है।