इटारसी। प्रख्यात कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता (Pandit Vijay Shankar Mehta) आगामी समय में इटारसी (Itarsi) आयेंगे। वे यहां साप्ताहिक समाचार पत्र जयस्तंभ (Jaistambh) के बैनरतले पत्रकारिता का धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों (Journalism of Religion and Spiritual Values) पर एकाग्र व्याख्यान में मुख्य वक्ता रहेंगे।
अखबार के संपादक मुकेश गांधी ने अपने साथियों सुधांशु मिश्र, सूर्यकांत त्रिवेदी, आदित्य गांधी, के साथ उज्जैन (Ujjain) में श्री मेहता से उनके निवास पर मुलाकात करके उनको कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जिस पर उन्होंने आने की सहमति प्रदान की है।