अब एक सप्ताह नहीं खोल सकेंगे दुकानें, एसडीएम से लेना होगा खोलने की परमीशन
इटारसी। लगातार आह्वान और छापामारी के बावजूद कपड़ा बाजार के अनेक दुकानदार प्रशासन के साथ चूहे-बिल्ली का खेल, खेल रहे थे। हर रोज शिकायत आने और दुकानें सील करने की कार्रवाई से भी हल नहीं निकलने पर आज एसडीएम ने पूरा कपड़ा बाजार सील करने के आदेश दे दिये। नगर पालिका का अमला दुकानों को सील करने में जुटा है।
बीते करीब एक सप्ताह से कपड़ा बाजार के दुकानदार शटर के भीतर ग्राहकों को बिठाकर ग्राहकी कर रहे थे। कुछ आधा शटर गिराकर ग्राहकी में लगे थे। ऐसे में जब नगर पालिका का अमला जाता था तो ये शटर गिराकर भाग जाते थे और जब कर्मचारी चले जाते तो ये वापस आकर दुकानदारी करने लगते थे। शिकायत मिलने पर आखिरकार एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि कब तक इनके पीछे भागेंगे, और भी काम होते हैं। इस चौकीदारी से बेहतर है कि पूरी दुकानें सील कर दी जाएं।
पूरा कपड़ा बाजार सील
जवाहर बाजार स्थित कपड़े की सभी लगभग 60 दुकानें सील कर दी गई हैं। इसके अलावा पटवा बाजार की तीन दुकानें भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सील कर दी हैं। ये कपड़ा व्यापारी दोनों ओर अपने मुखबिर खड़े करके रखते थे और जैसे ही नगर पालिका की टीम आती, ये मुखबिर दुकान के भीतर शटर गिराये व्यापारी को खबर कर देते थे। तत्काल दुकानदार ग्राहक के साथ बाहर आकर शटर गिराकर भाग जाते थे। यह सारा खेल कोरोना कफ्र्यू लागू होने के दिन से ही चल रहा था। एसडीएम के आदेश से यह खेल भी अब एक सप्ताह के लिए खत्म हो गया है।