इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में आज नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रश्नमंच, निबंध, भाषण, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर डॉ.मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) लागू हुए 2 साल हुए जा रहे हैं। इस अवसर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समग्र विकास का मूल्यांकन अति आवश्यक है इस शिक्षा नीति से समग्र विकास के बारे में हम सोच सकते हैं।
डॉ. दुर्गेश लसगरिया के संयोजन में हुई प्रश्न मंच प्रतियोगिता का विषय था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) और नवाचार इस प्रतियोगिता में 3 टीम ने भाग लिया जिसमें ज्योति साहू, पूजा परते, प्रिया उइके टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मयंक यादव, निखिल यादव, वंदना ठाकुर की टीम को मिला।
डॉ एकता मालोनिया के संयोजन में हुई निबंध का विषय डिजिटल माध्यम से शिक्षा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्याम सोनी, द्वितीय स्थान अमर मेहरा, तृतीय स्थान रानी यादव ने प्राप्त किया।
डॉ. सौरभ नेमा के संयोजन में हुई पोस्टर प्रतियोगिता का विषय नई शिक्षा नई उड़ान। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी यादव, द्वितीय स्थान वैष्णवी यादव, तृतीय स्थान विपुल चौधरी ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समग्र विकास रहा। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।