इटारसी। हिंदी फिल्मी संगीत (Hindi Film Music) के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू (Singer Kumar Sanu) (केदारनाथ भट्टाचार्य) के जन्मदिन संगीत प्रेमियों ने गीतों की महफिल सजाकर मनाया। मणि म्यूजिकल ग्रुप (Mani Musical Group) के तत्वावधान में साईं की बगिया (Sai Ki Bagiya), न्यास कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसकों ने केक काटा और उनके गीतों को आवाज दी।
मणि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में कुमार सानू के जन्मदिन पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), बैतूल (Betu), हरदा (Hard), भोपाल (Bhopal)और अन्य शहरों के गायक कलाकारों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में संजय पुरकर ने ऐ काश कहीं ऐसा होता, राजा आतिफ ने चेहरा क्या देखते हो, मोहित शरीफ और अंजुम शरीफ ने प्यार में दिल दे दिया गीत की प्रस्तुति दी। मणि म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर प्रतापमणि प्रजापति और आशा प्रजापति ने तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है गीता पर शानदार प्रस्तुति दी। सुरेश नंदवानी ने इस प्यार से मेरी तरफ न देखो गीत को बेहतरीन अंदाज में आवाज दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवकुमार साहू ने मिलने की तुम कोशिश करना और विशाल आंबले ने तू मिले दिल खिले गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही वंदना कुशवाहा, कुमारी डेल्सी, भारतभूषण आर. गांधी, विनोद पांडे, किशोर सीरिया, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, डॉ. अशोक सोनी, डॉ. विकाश बिस्वास, डॉ. रूपेश गौर, सुनील चौहान ने मधुर गीतों की प्रसतुति देकर समां बांधा।