नये वर्ष का इस्तकबाल, कोई पहुंचा मंदिर, कोई पिकनिक मनाने

नये वर्ष का इस्तकबाल, कोई पहुंचा मंदिर, कोई पिकनिक मनाने

इटारसी। वर्ष 2021 की कड़वी और दुखद यादों को विस्मृत कर नये वर्ष में अच्छा होने की कामना लेकर आज नये वर्ष के पहले दिन ज्यादातर लोग भगवान के दरबार में पहुंचे। इसके बाद हजारों लोग पिकनिक स्पॉट पर भी पहुंचे और नये वर्ष का स्वागत किया। नगर में श्री बूढ़ी माता मंदिर, हनुमानधाम मंदिर, प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर, खेड़ापति माता मंदिर सीपीई गेट, स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर के पास लोग पहुंचे तो तिलकसिंदूर मंदिर, चौरासी बाबा मंदिर, शरददेव मंदिर और कुंडी में भी नववर्ष के प्रथम दिन हजारों लोग पहुंचे। अनेक जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी लगाया गया था।

वर्धमान में नववर्ष मिलन


प्रशासनिक अधिकारियों और अधिवक्ता संघ ने विधायक के साथ वर्धमान स्कूल परिसर में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान शहर के विकास पर चर्चाओं के अलाव कुछ मनोरंजक बातें भी हुईं। वर्धमान स्कूल परिसर के खेल प्रशाल में कुछ खेलों पर भी हाथ आजमाये गये। कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, टीआई रामस्नेही चौहान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, अधिवक्ता धनपाल पटेल, अरविंद गोइल, भूरेसिंह भदौरिया, मुकेश मैना, विनोद भावसार, बलदेव सोलंकी, संतोष शर्मा, रघुराज सिंह बघेल, वर्धमान ग्रुप संचालक प्रशांत जैन, सहित अनेक अधिवक्ता, वर्धमान गु्रप के सदस्य शामिल हुए।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: