इटारसी। रविवार को सिंधु भवन सिंधी कालोनी में लगे नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में पांच सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान अतिथियों एवं शिविर में स्वास्थ्य लाभ देने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य टीम का पुष्पहार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी मौजूद रहे। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी तथा पार्षद कन्हैयालाल मिहानी के सहयोग से एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सिंधु भवन सिंधी कालोनी में आयोजित किया। इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रस्त 529 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने अपने संबोधन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है, जिसमें मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला। उन्होंने समाजसेवी संजय मिहानी के द्वारा कोरोना काल के दौरान किए कार्यों की भी सराहना की।
शासकीय अस्पताल अधीक्षक डॉ. चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर में हमारी जब भी आवश्यकता पड़ेगी हम सहयोग करेंगे। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, एमडी मेडिसिन डॉ. केएल जैसवानी, एमबीबीएस डीएनबी मेडिसिन डॉ. सुनील देवानी, बीडीएस एमडीएस डॉ. नीलम देवानी, एमबीबीएस डीडीबी डॉ. योगेश डी वलेचानी, एमएस ईएनटी डॉ. विनय गंगवानी, एमबीबीएस एमएस आर्थाे डॉ. उमंग अग्रवाल, एमबीबीएस डीएनबी डीएए डॉ. अंकित सिंह तोमर, डॉ. अनिकेत सिंग, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. डिंपल भावनानी, डॉ. वंदना मौर्य की टीम ने शिविर में आंखों की जांच, ईसीजी, शुगर, बीपी, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग, नाक-कान एवं गले से संबंधित आए विभिन्न रोगों के मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट शिखर वर्मा, लोकेश ठाकुर, एएनएम शिवानी झलिया, मेघा चौरे, वाहन चालक नईम खान, लैब टेक्निशियन मोहन सोलंकी, वार्ड ब्वाय टीकाराम एवं विवेक नामदेव ने मरीजों के जांच में महती भूमिका निभाई। चिकित्सा शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। समापन अवसर पर शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डॉ. एसपीएम चिकित्सालय के अध्यक्ष डॉ. आरके चौधरी सहित चिकित्सकों का पुष्पहार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
शिविर का संचालन अभिभाषक संघ अध्यक्ष एवं पूज्य पंचायत सिंधी समाज के विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी ने एवं आभार प्रदर्शन पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवानी ने किया। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, बलराम मिहानी, श्याम शिवदासानी, मोहन लाल चेलानी, सचिव कैलाश नवलानी, दयाल बिजलानी, अटल राम चेलानी, गोपीचंद मेघानी, ओम सोनी, बाबू बिजलानी, अनिल मिहानी, श्रीचंद खुरानी, मनीष वसानी, संजय मिहानी, महेश वलेचानी, गोपाल सिद्धवानी, भीकमदास शिवनानी, गौरव फुलवानी, देवानंद लखानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।