तीन दिन में किया बुजुर्ग दंपति की हत्या का राजफाश

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर, केसला। ग्राम पिपरिया खुर्द में हुई बुजुर्ग पति पत्नी के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने तीन दिन में कर दिया है। दोनों की हत्या जादू टोना करने के शक के चलते की गई थी। शुक्रवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पिपरिया खुर्द में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
केसला पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी एवं अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रतापसिंह तथा एसडीओपी इटारसी महेंद्र कुमार मालवीय के निर्देशन में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक विमलेश उईके थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना केसला द्वारा बारीकी से साक्ष्य एकत्र कर पूछताछ की गई।
3 दिन में ही पांच संदेहियों को सेमलपुरा के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा। सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि मृतक पन्नालाल और कस्तूरी बाई द्वारा जादू टोना किया जाता था जिससे हमारे परिवार के कई सदस्यों की मृत्यु हो गई एवं कई लोग बीमार हैं । आरोपियों ने पन्नालाल कलमे एवं कस्तूरी बाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त लोहे की तलवार, कुल्हाड़ी, लोहे की सरिया जो एक सिरे पर नुकीली होकर दोनों तरफ धारदार है, बांस की लकडिय़ां जब्त की हैं। घटना के वक्त पांचों आरोपी द्वारा पहने कपड़े भी जब्त किए हैं।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

करनसिंह पिता बुधसिंह लाविस्कार जाति कोरकू उम्र 20 साल, भैयालाल पिता खुशीलाल लाविस्कार जाति कोरकू उम्र 45 साल, बबलू उर्फ बलवान उर्फ बलवंत सिंह पिता सुप्यार सिंह लाविस्कार जाति कोरकू उम्र 20 साल, पूनम सिंह पिता अमरलाल लाविस्कार जाति कोरकू उम्र 20 साल, आनंद पिता बुधसिंह लाविस्कार जाति कोरकू उम्र 37 साल सभी निवासी पिपरिया खुर्द थाना केसला के अंतर्गत आते हैं।

इस टीम ने किया खुलासा

परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक विमलेश उईके थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के सउनि भोजराज बरवड़े, सउनि रामनाथ खंडाग्रे, प्रधान आरक्षक पूनमचंद्र चौधरी, आरक्षक मनोज डोंगरे, बबलू बटके, विजय अखंडे, महेश गोहे, महेश साहू, टिल्लू उईके ग्राम सुरक्षा समिति कन्हैया दामले ने पांचो संदेहियों को सेमलपुरा के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!