पूर्वजों की स्मृति में पंखा दान दिया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अपने पूर्वजों की स्मृति में इटारसी तहसील के पटवारी हितेश पटेल (Patwari Hitesh Patel) ने शान्तिधाम श्मशान घाट समिति (ShantiDham Shamshan Ghat samiti) को सीलिंग फैन दान दिया।
इस अवसर पर समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Executive Member Pramod Pagare) एवं मैनेजर घनश्याम तिवारी (Manager Ghanshyam Tiwari) ने हितेश पटेल का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि वर्षा काल में आयी बाढ़ में श्मशान घाट में लाखों रुपए का नुकसान हुआ था, जिसके बाद से ही शहर के समाजसेवी लगातार दान दे रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!