इटारसी। शहर से सटे ग्राम घाटली (Ghatli) के पास स्थित एक खेत में आज सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब पचास हजार रुपए की फसल जलकर राख हो गयी। इसकी सूचना नगर पालिका (Municipality)को देकर दमकल की मांग की थी। हालांकि दमकल के पहुंचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था।
ग्रामीणों की मुस्तैदी से आग आगे नहीं बढ़ सकी। ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से टेंकर (Tanker)आदि लाकर, ट्रैक्टर (Tractor)चलाकर, झाडिय़ों से मारकर आग पर काबू पाया। खेत में लगी आग से लगभग डेढ़ एकड़ की फसल जली है। यह खेत पथरोटा (Pathrota)निवासी नर्बदा प्रसाद (Nurbada Prasad)पिता मोतीलाल चौधरी (Motilal Choudhary)का है। आग कैसे लगी, यह अभी अज्ञात है। पटवारी रमेश घुरेले (Ramesh Ghurle)ने बताया कि पंचनामा बना लिया है। शासकीय नियम के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।