इटारसी। इटारसी (Itarsi)के निकट ग्राम सनखेड़ा (Village Sankheda)एवं आसपास के लोकेशन (Location) पर इन दिनों शार्ट फिल्म (Short film) “तमंचे वाली दुनियां” (Tamanche Wali Duniya)की शूटिंग (Shooting)चल रही है। इसमें नर्मदा अंचल (Narmadanchal)के मीडियाकर्मी एवं कलाकार संदीप चिमानियां (Sandeep Chimaniyan)’सचिन’ (Sachin) फिल्म की मुख्य किरदार शालू (Shalu)के पापा के रूप में नजर आएंगे। ज्ञात हो कि श्री चिमानियां इससे पूर्व भी रेडियो(Radio)दूरदर्शन (Doordarshan) के कार्यक्रमों सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। शार्ट फ़िल्म का निर्माण एवं निर्देशन नेहा परिहार(Neha Parihar)द्वारा किया जा रहा है।