इटारसी। ग्राम साकेत (Village Saket) के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मिला और समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की। किसानों ने विधायक डॉ. शर्मा को बताया कि ग्राम साकेत में खेड़ापति माता मंदिर (Khedapati Mata Temple) के पास रेलवे पुल (Railway Bridge) के नीचे पानी जमा होने की गंभीर स्थिति बनती है।
विधायक ने स्वयं दो दिनों के अंदर आकर निरीक्षण करने के लिए आश्वस्त किया। किसानों ने ग्राम से लेकर खेड़ापति माता मंदिर तक बिजली व्यवस्था हेतु केबल (Cable) की राशि स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। विधायक डॉ. शर्मा ने तत्काल आवेदन स्वीकार कर जल्द ही केवल लाइन डलवाने के लिए आश्वस्त किया।