इटारसी। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहन मिश्रा जबलपुर से लौटते हुए दिल्ली जाने के दौरान भारतीय किसान संघ नर्मदापुरम के पदाधिकारी ने संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया और किसानों की समस्या बाबत उनसे चर्चा की। उनसे आग्रह किया कि वह अति शीघ्र नर्मदापुरम जिले का दौरा बनाएं और यहां पर किसानों की समस्याओं को जानें।
प्रमुख रूप से नर्मदापुरम जिले में पैदा होने वाली बासमती धान के जीआई टैग, बारधा केसला सिंचाई योजना में आदिवासी किसानों से भेंट करने के साथ ही जिला प्रशासन के साथ बैठक पराली जलाने की समस्या के वैकल्पिक उपाय खोजने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। नर्मदापुरम आगमन के संबंध में उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही अपना दौरा कार्यक्रम बनाएंगे।
स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह राजपूत, संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदय पांडे, जिला उपाध्यक्ष लखन चौधरी, युवा वाहिनी संयोजक राजकुमार राजपूत, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य शिव मोहन सिंह, जिला प्रचार प्रमुख ललित चौहान, जिला सदस्य जितेंद्र तोमर, युवा वाहिनी सहसंयोजक सूर्यांश रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष श्याम शरण तिवारी आदि पदाधिकारी शामिल थे।