इटारसी। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया फेडरेशन कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 1 मई से 3 मई तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की पुरुष एवं महिला टीम में इटारसी शहर के दो खिलाड़ी आयुष जोठे ओर प्रियंका साहू भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,जय किशोर चौधरी, हरप्रीत छाबड़ा, राकेश जाधव, अश्वनी मालवीय, अंतर्राष्ट्रीय कोच जॉय जैकब, आलोक चौधरी, अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी निधि तिवारी एवं सभी खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।