महिला अधिकारी घर-घर जाकर करा रही हैं सेंपलिंग
इटारसी। नवतपा में जब आप अपने घरों में कूलर, एसी या पंखों के सामने वक्त गुजार रहे हैं, कई कोरोना वॉरियर (Corona warrier) ऐसे हैं, जो धूप, धूल, भूख-प्यास की चिंता किये वगैर, पीडि़त मानवता की सेवा के साथ, लोगों की जिंदगी बचाने की जद्दोजेहद में जुटे हैं। बात जब ऐसे कठिन काम की हो और ऐसे में ये कार्य महिलाओं द्वारा किया जाए तो हमें अपनी मातृशक्ति पर गर्व महसूस होता है। केसला ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में महिला अधिकारियों की टीम अपने मातहत कर्मचारियों के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच चिलचिलाती धूप में भी यह फिक्र कर रही हैं कि कोरोना की रफ्तार नहीं बढ़े और हमारा क्षेत्र कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह से मुक्त हो जाए। आज बुधवार को अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel), केसला जनपद सीईओ वंदना कैथल (Kesla District CEO Vandana Kaithal) अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ ग्राम धांसई में मेडिकल टीम के साथ सेंपलिंग करने पहुंची। ग्राम में सेंपलिंग हो, इसके लिए 11 बजे दोनों अधिकारियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को समझाईश दी और सेंपलिंग करायी। आदिवासी समूहों ने स्पष्ट तौर पर सेंपलिंग कराने से इनकार किया और कहा कि टीकाकरण से हम बीमार पड़ जाएंगे। अधिकारियों ने बहुत प्रयास करके पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों को समझाया और आज पचास लोगों ने सेंपलिंग करायी। सेंपलिंग करायी।