इटारसी। समीपस्थ ग्राम गोंचीतरोंदा में खेत में पानी देने के दौरान दूसरे के खेत में ज्यादा पानी भर जाने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद बढ़ा और मामला पुलिस तक पहुंच गया। पथरोटा थाने में मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गोंचीतरोंदा निवासी ओम प्रकाश पिता गरीब दास मेहरा 40 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि गांव के ही हितेश कुमार पटेल, राकेश कुमार पटेल ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया तथा जान से मारने की धमकी दी है।
इधर दूसरे पक्ष की ओर से राजकुमार पिता सालिकराम पटेल 60 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि ओमप्रकाश मेहरा निवासी गोंचीतरोंदा ने उनको गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है, आरोपी ने उनकी करीब पंद्रह हजार रुपए की फसल खराब कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।